फ्रंट लाइन ( रमेश, नवदीप) गुरु घर में बेअदबी का एक और नया मामला सामने आया है। गुरुद्वारे का सेवादार गुरु घर के अंदर अपने कमरे में मीट बनाता था तथा शराब पीता था। इसके अलावा गुरुद्वारे में माथा टेकने आई महिलाओं को भद्दे इशारे करता था। गांव वासियों ने सेवादार को रंगे हाथों पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गांव के पंच परमजीत सिंह की शिकायत पर सेवादार हरजिंद्र सिंह के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कमरे से बड़ी गिनती में नशीली व सैक्सवर्धक दवाइयां बरामद की हैं। आज गांव मौ साहिब के मुख्य गुरुद्वारा जहां पंचम पातशाह गुरु अर्जुन देव महाराज विवाह करवाने आए थे, में पिछले 9 वर्षों से बतौर सेवादार हरजिंद्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह कई महीनों से गुरुद्वारे की मर्यादा भंग कर बेअदबी कर रहा था। गांव वासियों ने बताया कि सेवादार हरजिंद्र सिंह ने महिलाओं को उनके मोबाइल फोन पर गंदे संदेश भी भेजे हैं। सेवादार ने सभी के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। गांव वासियों ने मांग की कि गुरुद्वारे के मैनेजर को भी यहां से बदला जाए जिसने सेवादार पर कार्रवाई नहीं की।This act of the servant in the Guru’s house blew everyone’s senses, caught red handed