फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) तरनतारन के मोहल्ला मुरादपुरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कलयुगी पिता की तरफ से अपनी 5 महीने की बच्ची को ज़मीन पर पटक कर उसका कत्ल कर दिया गया।
मृतक मासूम बच्ची की पहचान सुरभी के रूप में हुई है, जिसकी लाश को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया। इस मामले के संबंध में थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने आरोपी पिता अब्दुल नाथ को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस घटना के सबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी तरनतारन के इंस्पेक्टर उपकार सिंह ने बताया कि मुरादपुरा निवासी मुख्खों अपनी 5 महीने की बच्ची सुरभी के साथ मायके घर रह रही थी, जहां उसके पति ने सुरभी को ज़मीन पर ज़ोर से पटकते हुए उसका कत्ल कर दिया।
Kalyugi father threw a 5-month-old child on the ground, died in agony