फ्रंट लाइन (नवदीप) जालंधर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। इसी बीच आज राहत की खबर सामने आई है। आज जिले में किसी भी रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 54 है। आपको बता दें कि बीते दिन जिले में 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना ने काफी रफ्तार पकड़ी थी और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ौतरी हुई थी। इतना ही नहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा था लेकिन अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं और मरने वालों की संख्या में भी ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिल रहा। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते रहें ताकि फिर से यह महामारी फैल न सके।
Jalandhar becomes corona free, not a single positive case today