फ्रंट लाइन (नवदीप) जालन्धर के थाना नंबर 4 के अधीन पड़ते मोहल्ला कोट पक्षियां में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के 28 वर्ष के पुत्र रजत शर्मा ने बीती देर रात दिमागी परेशानी के कारण अपने कमरे में फंसा लगा कर खुदकुशी कर ली। पारिवारिक सदस्यों को उसका शव पंखे के साथ लटकता मिला, उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची थाना नंबर 4 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।Retired police employee’s son commits suicide, relationship was decided a few months