फ्रंट लाइन (नवदीप) मोगा में एक स्कूल बस और ट्राले के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में बस चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार चड़िक रोड के नजदीक आज सुबह एस.एच. बराड़ स्कूल बाघा पुराना की बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि चालक की टांगें लंबे समय तक बस के इंजन में फंसी रही। चालक को बाहर निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी जबकि विद्यार्थियों का बचाव हो गया। बस में 12 से 15 विद्यार्थी और अध्यापक स्कूल जा रहे थे जब उनकी बस चड़िक के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे ट्राले के साथ सीधी टक्कर होने के कारण बच्चों के मामूली खरोंच आई है जबकि चालक को मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।