FRONTLINE NEWS CHANNEL

चुनाव प्रचार दौरान भगवंत मान के काफिले को रोक लोगों ने किया विरोध

फ्रंट लाइन (रमेश,नवदीप) विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब में पार्टी उम्मीदवारों के लिए आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का चेहरा, सांसद भगवंत सिंह मान को दिड़बा में रोड शो को कुछ लोगों ने वाहनों के आगे लेट कर उन्हें रोकने की कोशिश की। मान जब पार्टी प्रत्याशी हरपाल सिंह चीमा के चुनाव प्रचार के लिए रोड शो के साथ दिड़बा पहुंचे तो कुछ संगठनों ने काले झंडे लेकर उनका विरोध किया। इस संबंध में भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल के लोग अपनी हार देखकर असमंजस में हैं और इसलिए सिख संगठनों के नाम पर रास्ता अवरुद्ध करने के लिए दंगा किया जा रहा है। इस संबंध में दिड़बा से अकाली दल के उम्मीदवार गुलजार सिंह मूनक ने कहा कि ‘आप’ द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं।
People protested by stopping Bhagwant Mann’s convoy during election campaign

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *