फ्रंट लाइन (नवदीप मेहता) पंजाब राज्य महिला कमीशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। इस बात की पुष्टि मनीषा गुलाटी के दफ्तर की तरफ से भी कर दी गई है। उन्होंने ट्वीट करके पंजाब मतदान 2022, पंजाब पॉलिटिक्स हैश टैग डाला है। इसके साथ ही शायराना अंदाज में इशारा दिया कि घुटन वाली राजनीति में अब नई शुरुआत होगी, जिसमें मनीषा की आवाज खुल कर गूंजेगी।: Chairperson Manisha Gulati may attend this party today