फ्रंट लाइन (नवदीप, रोहित) भाजपा गठबंधन की तरफ से आज मेनिफेस्टों जारी किया गया है। यह मेनिफेस्टों केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के मामले में पंजाब देश से बहुत पिछड़ा हुआ है। हरदीप पुरी ने कहा कि भाजपा पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है। भाजपा गठबंधन की तरफ से जो मेनिफेस्टों जारी किया गया है इस दौरान उन्होंने नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण, एस.सी. विद्यार्थियों के लिए 2000 रुपए प्रति महीना स्कालरशिप, आंगनबाड़ी वर्करों के लिए 10,000 रुपए मान-भत्ता व आशा वर्करों के लिए 6000 रुपए महीना दिए जाने की बात कही है।
इस दौरान तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब दौरे पर थे उनकी सुरक्षा को लेकर कांग्रेस फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। क्राइम को रोकने के लिए प्रदेश में सी.सी.टी.वी. कैमरों का इंतजाम किया जाएगा और खास योजनाएं बनाई जाएंगी। पंजाब में से नशा खत्म किया जाएगा। बेअदबी मामलों पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स तैनात करेंगे।
आपको बता दें कि जब घोषणा पत्र जारी किया जा रहा था हरदीप पुरी के साथ राजेश बग्गा, तजिंदर पाल संधू, तरुण चुघ, रणइंदर सिंह, दुष्यंत गौतम, विनोद चावड़ा व अन्य उपिस्थित थे।
The manifesto has been released by the BJP alliance today