इन मशहूर पंजाबी कलाकारों की भाजपा में हुई एंट्री
फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) मशहूर पंजाबी अदाकारा माही गिल और अदाकार होबी धालीवाल आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान इन दोनों कलाकारों को अपनी पार्टी में शामिल किया है। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विशेष के तौर पर प्रोग्राम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माही गिल और होबी धालीवाल को गुलदस्ता भेंट करके पार्टी में स्वागत किया
आपको बता दें कि होबी धालीवाल ने पार्टी में शामिल होने से पहले एक इंटरव्यू भी दिया था। इस इंटरव्यू दौरान होबी धालीवाल ने कहा कि वह 3 कृषि कानून वापस होने के बाद ही भाजपा की विचारधारा के साथ जुड़े हुए हैं। होबी धालीवाल ने कहा कि हमने कभी भाजपा की सोच को करीब से समझा ही नहीं।
इस दौरान भाजपा के चुनाव इंचार्ज और केंद्रीय मंत्री गजेंदर शेखावत, पंजाब इंचार्ज दुश्यंत गौतम और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भाजपा धीरे -धीरे हर राज्य में आगे बढ़ रही है। पार्टी की मजबूती के लिए हर समझदार व्यक्ति जुड़ रहा है और पार्टी की तरक्की के लिए काम कर रहा है। Entry of these famous Punjabi artists in BJP