FRONTLINE NEWS CHANNEL

एक बार फिर से पंजाब का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें कब

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़): प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पंजाब के दौरे पर आएंगे। इस बारे संकेत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दिए हैं। फिलहाल अभी यह क्लीयर नहीं हुआ है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी की रैली किस जगह पर होगी, रैली स्थल को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। लेकिन बताया जा रहा है कि 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह के साथ एक बार फिर से पंजाब का दौरा कर सकते हैं।  
जिक्रयोग्य है कि गत माह भी भी प्रधानमंत्री मोदी की फिरोजपुर में रैली रखी गई थी, जिस दौरान पी.एम. मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर काफी बवाल मच गया था। किसानों द्वारा पी.एम. मोदी की रैली का विरोध करने का फैसला लिया गया था, जिस दौरान किसानों ने पी.एम. मोदी के काफिले को रास्ते में रोक लिया था और इस दौरान पी.एम. मोदी की सुरक्षा में भारी चूक हो गई थी।
PM Modi will visit Punjab once again, know when

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *