फ्रंट लाइन (अमृतसर) कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। एयरपोर्ट से राहुल गांधी दरबार साहिब नतमस्तक होंने पहुंचे हैं। इसके बाद वह दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ के भी दर्शन करेंगे। राहुल गांधी के साथ इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस के तमाम उम्मीदवार विशेष तौर पर मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के पंजाब आने पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के बीच राहुल गांधी दरबार साहिब नतमस्तक होने पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी की फ्लाइट मौसम खराब होने के कारण एक घंटा देरी के साथ पहुंची। राहुल गांधी सड़क मार्ग द्वारा जालंधर जाएंगे, जहां वह बाद दोपहर वाइट डायमंड, मिट्ठापुर, जालंधर में ‘नई सोच नया पंजाब’ वर्चुअल रैली को संबोधन करेंगे।
Rahul Gandhi reached Darbar Sahib, all Congress candidates including CM Channi were present