FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब दौरे के दौरान इन तीर्थ स्थलों में नतमस्तक होंगे राहुल गांधी, पढ़ें

फ्रंट लाइन (नवदीप, रोहित) पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 27 जनवरी को जालंधर से वर्चुअल रैली करने का प्रोग्राम बनाया गया है। उससे पहले वह अमृतसर पहुंचकर दरबार साहिब, दुर्गयाणा मंदिर व वाल्मीकि तीर्थ में भी नतमस्तक होंगे। इस संबंधी पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू द्वारा जारी शैडयूल के मुताबिक कांग्रेस के उम्मीदवार भी राहुल गांधी के साथ रहेंगे।

जिक्रयोग्य है कि चुनावों को लेकर राहुल गांधी पंजाब दौरा करने जा रहे हैं। वह 27 जनवरी को पंजाब आएंगे और जालंधर में वर्चुअल रैली करेंगे। इससे पहले भी राहुल गांधी पंजाब का दौरा करने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इन दौरों को रद्द करना पड़ा था। अब राज्य में चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब दौरा करने जा रहे हैं, जहां वह लोगों को संबोधित करेंगे।

Rahul Gandhi will bow down in these pilgrimage places during his Punjab tour, read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *