विवाह से लौटते हुए घटा दर्दनाक हादसा, 2 नौजवानों समेत 3 की मौत
फ्रंट लाइन (मुकेरियां) राष्ट्रीय राजमार्ग जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित कस्बा जंडवाल नजदीक विवाह समागम से वापस जा रही एक कार रेलिंग के गारडर के साथ टकरा गई, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। पठानकोट के नजदीक गांव नौशेरा से एक बारात मुकेरियां के एक पेलेस में आई हुई थी।
जब वह वापस पठानकोट को जा रहे थे तो एक कार नंबर पी. बी. 35 ए. ई. 2214, जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे, जैसे ही वह जंडवाल के नजदीक पहुंचे तो सड़क के किनारे लगे एक लोहे के एंगल के साथ कार बुरी तरह के साथ टकरा गई। इस कारण एंगल का गारडर कार के आर-पार हो गया।
इस हादसे दौरान चालक तो बाल-बाल बच गया पर कार सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। उन्हें एंबुलेंस की मदद के साथ सिविल अस्पताल मुकेरियां में पहुंचाया गया। इनकी पहचान नवजोत सिंह (16) पुत्र कमलजीत सिंह, जशनप्रीत (17) पुत्र परमजीत सिंह और राजविंदर सिंह (48) पुत्र जसवंत सिंह तीनों की मौत हो गई। जबकि भुपिंदर कौर पत्नी राजविंदर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गई, सभी निवासी नौशेरा (पठानकोट) के हैं। भुपिंदर कौर की नाजुक हालत को देखते डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया।
Tragic accident happened while returning from marriage, 3 including 2 youths died