FRONTLINE NEWS CHANNEL

मुहम्मद मुस्तफा का गर्माया विवादित बयान, तरुण चुघ ने की यह मांग

फ्रंट लाइन (नवदीप) पूर्व डी.जी.पी. मुहम्मद मुस्तफा की तरफ से दिए गए विवादित बयान का मामला गर्माना शुरू हो गया है। इस पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. मुहम्मद मुस्तफा हिंदू और मुसलमानों में दंगे करवाने की कोशिश कर रहे हैं। वह सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसदे हुए कहा कि क्या कांग्रेस को एक 1984 के दंगे करवा कर खुशी नहीं मिली, जो अब वह पंजाब को फिर दंगों की आग में धकेलना चाहती है। 
उन्होंने कहा कि मुहम्मद मुस्तफा का बयान एक धमकी भरा और निंदनीय बयान है। यह लोकतंत्र खिलाफ कांग्रेस की सरकार पंजाब के अंदर नंगा नाच कर रही है। पंजाब की चन्नी सरकार कानून व्यवस्था को संभाल नहीं डाल रही है और हिंदुओं को खुलेआम धमकी दी जा रही है कि मालेरकोटला के अंदर हिंदू-सिख भाईचारा इकट्ठ और कोई प्रोग्राम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व डी.जी.पी. की तरफ से दिए गए बयान से अच्छी तरह समझ आता है कि पंजाब के अंदर कानून की व्यवस्था कैसी है और पंजाब कांग्रेस की नेता कैसे माहौल को खराब कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू को लंबे हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह बयान नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार का बयान है। सिद्धू जो रोज इमरान खान को अमन का मसीहा बताते हैं। रॉकेट लांचर और टिफिन बम भेजने वाला क्या अमन मसीहा है? उन्होंने कहा कि अब उसी अमन के मसीहा के कौम के सिपाही खुलेआम मलेरकोटला में धमकियां दे रहे हैं।Controversial statement of Muhammad Mustafa, Tarun Chugh made this demand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *