फ्रंट लाइन(नवदीप) ED की रेड दौरान बरामद हुए पैसे को लेकर आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने प्रैस कांफ्रैंस करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदार के घर और अन्य स्थानों पर ED की तरफ से बीते दिन छापेमारी की गई थी, जिस दौरान 10 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। करोड़ों रुपए साथ-साथ बड़ी मात्रा में सोने के गहने और कागजात भी बरामद हुए हैं।
राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बताएं कि उनके परिवार में और कौन-कौन है, जिसके पास इतने पैसे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 111 दिनों में मुख्यमंत्री चन्नी ने करोड़ों रुपए कमाए हैं, जो उन्हों ने अपने रिश्तेदारों के घर रखवा दिए। 111 दिनों में करोड़ों रुपए कमा कर चन्नी ने बादलों और कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी पीछे छोड़ दिया। राघव चड्ढा ने कहा कि चन्नी अभी सिर्फ 111 दिन पंजाब के मुख्यमंत्री बने, यदि वह 5 साल पंजाब के मुख्यमंत्री रहते तो वह कितने पैसे कमाते?
राघव चड्ढा ने कहा कि यदि ED अरविन्द केजरीवाल के घर रेड मारने जाए तो वहां से 10 मफलर बाहर निकलेंगे। राघव चड्ढा ने कहा कि रेड मारने पर चन्नी के एक रिश्तेदार के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं, यदि चन्नी के घर रेड मारी जाए करोड़ों रुपए बरामद होंगे? इस बात का अंदाजा लोग लगा सकते हैं।Raghav Chadha’s big statement on ED’s raid, CM attack on Channi