फ्रंट लाइन (रोहित बमोत्रा) कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है इस महामारी का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जालंधर में कोरोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है। जिले में आज कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिला है। जालंधर में आज 800 के करीब लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और जिले में आज 5 रोगियों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को जिले में 548 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई व 2 रोगियों ने दम तोड़ दिया था।
इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने काफी रफ्तार पकड़ी है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ौतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करें।Corona outbreak in Jalandhar: 5 killed, so many people came positive