फ्रंट लाइन (नवदीप) फाजिल्का के गांव मुठियां वाली में उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक हैंड ग्रेनेड मिला। इस घटना की सूचना फाजिल्का पुलिस को दी गई। फाजिल्का के डी.एस.पी. जोरा सिंह का नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने जिंदा हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले कर सुरक्षित जगह पर रखवा दिया।
इस संबंध में जानकारी देते फाजिल्का के डी.एस.पी. ने बताया कि पिछले समय इस सेमनाले की सफाई की गई थी, जिसके चलते यह हैंड ग्रेनेड सेमनाले के बीच से निकली हो सकता है। उन्होंने बताया कि हैंड ग्रेनेड को नष्ट करने वाली टीम को घटना की सूचना दे दी गई है। उनकी मदद के साथ जल्द ही इस जीवित बम को नष्ट कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहें हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस की तरफ से हरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस सर्च ऑपरेशन दौरान ही यह हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है। फिलहाल इसे सुरक्षित जगह पर रख दिया गया है।
Hand grenade found in this district of Punjab, sensation spread