फ्रंट लाइन (नवदीप, रोहित) आम आदमी पार्टी में टिकट आबंटन को लेकर वर्करों में पैदा हुए आक्रोश की आग इतनी फैल चुकी है कि अब पार्टी से नाराज वर्कर व नेता आम आदमी पार्टी से लगातार किनारा करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह से अब जालंधर में पार्टी से नाराज चल रहे आम आदमी पार्टी के नेता डा. संजीव शर्मा ने भी अपने साथियों सहित पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पिछले दिनों जालंधर में टिकट आबंटन के दौरान दिनेश ढल्ल को टिकट देने पर काफी हंगामा हो गया था और वर्कर आपस में उलझ पड़े थे। इसके बाद वर्करों ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया और इतना ही नहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा पर टिकट वितरण को लेकर काफी गंभीर आरोप भी लगाए। डा. संजीव शर्मा ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर ही पार्टी ज्वाइन की थी। लंबे समय तक तक उन्होंने पार्टी के प्रचार एवं प्रसार के लिए सेवा की है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी हैं कि उन्हें पार्टी छोड़ना ही बेहतर लग रहा है।
Another blow to AAP, now this leader of Jalandhar has resigned