FRONTLINE NEWS CHANNEL

CoronaFrontline news channelHealthLudhianaOmicron

लुधियाना में कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड, 9 की मौत व इतने केस आए पॉजिटिव

फ्रंट लाइन (नवदीप मेहता) कोरोना वायरस ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए आज सुनामी की तरह अपने प्रचंड रूप को उजागर किया है। जिले के अस्पतालों में 2007 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पॉजिटिव मरीजों में 1880 जिले के रहने वाले हैं जबकि 199 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित है। उन्होंने बताया कि जिन 9 मरीजों की मौत हुई उनमें 7 जिले के रहने वाले थे जबकि 2 दूसरे जिलों मंडी गोबिंदगढ़ तथा होशियारपुर के रहने वाले थे।

गौरतलब है कि इससे पहले गत वर्ष 9 मई को 1880 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे इनमें से 1729 मरीज जिले के रहने वाले थे। विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी देते हुए वायरस से सावधान रहने को कहा है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है वर्तमान में अस्पतालों में 158 मरीज भर्ती हैं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी भारी उछाल आया है। वर्तमान में 5756 एक्टिव मरीज हो गए हैं इनमें 5660 होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 94619 हो गई है जबकि मृतक मरीजों का आंकड़ा 2134 पर पहुंच गया है। जिले के अलावा बाहरी जिलों व राज्यों के मरीजों की संख्या 12526 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1070 पहुंच गई है।

Corona broke all records in Ludhiana, 9 died and so many cases came positive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *