FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर में कोरोना का बड़ा धमाका, 28 वर्षीय युवक सहित 4 की मौत व आज इतने केस आए सामने

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज कोरोना का डरावना रूप सामने आया है। जानकारी के अनुसार कोरोना से 28 वर्षीय युवक सहित 4 की मौत हुई है। डिविजनल कमिश्नर रेजिडेंस, कमिश्नर ऑफिस, आई.जी. दफ्तर के मुलाजिमों व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों तथा स्टाफ सहित लगभग 682 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार अलग-अलग सरकारी एवं निजी लेबोरेटरीज से कुल 714 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई और इनमें से कुछ लोग अन्य जिलों के रहने वाले पाए गए।
इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने काफी रफ्तार पकड़ी है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ौतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करें। Big explosion of Corona in Jalandhar, death of 4 including 28-year-old youth and so many cases came to the fore today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *