फ्रंट लाइन (फगवाड़ा) कांग्रेस के कदावर नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बूटा सिंह के भांजे पंजाब की दलित राजनीति का बड़ा नाम जोगिन्द्र सिंह मान ने पार्टी और कैबिनेट रैंक वाली चेयरमैनी छोड़ दी है। मिली ताजा जानकारी के अनुसार मान ने अपने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि 1985, 1992 और 2002 में फगवाड़ा से विधायक रहे मान पंजाब में बेअंत सिंह, हरचरण सिंह बराड़, राजिन्दर कौर भट्ठल और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि मरने के बाद उनके शव को कांग्रेस के झंडे में लिपटा जाए लेकिन कैप्टन और सिद्धू जैसे महाराजों, अमीरों और मौकापरस्तों की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के आरोपियों को पार्टी में पनाह देने के कारण उनका जमीर अब पार्टी में रहने की इजाज़त नहीं देता।
Big blow to Congress, this leader who was loyal for 50 years left the party