FRONTLINE NEWS CHANNEL

कांग्रेस की पहली उम्मीदवार बनी सोनू सूद की बहन मालविका, पार्टी में शामिल होते ही मिली टिकट

फ्रंट लाइन (मोगा) सीएम चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू सोमवार दोपहर मोगा पहुंचे और फिल्म अदाकार सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल करवाया।
सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू ने सोनू सूद के घर एक प्रेस कांफ्रेंस कर मालविका सूद को मोगा से पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद मोगा के विधायक डॉ. हरजोत कमल के समर्थकों ने कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले का नारेबाजी कर विरोध किया। हालांकि सीएम चन्नी ने यह भी घोषणा की है कि विधायक कमल को कांग्रेस पार्टी में अन्य व अच्छा पद दिया जाएगा।
वहीं नवजोत सिद्धू ने कहा कि मालविका सूद को कांग्रेस पार्टी में जो भी पद दिया जाएगा, वह उसे विजयी कर पार लगाएंगी। उन्होंने कहा कि मालविका सूद और सोनू सूद ने निष्काम सेवा की है। गरीब बच्चियों को एक हजार साइकिल देने समेत गरीबों का मुफ्त में इलाज करवाने जैसी सेवा कर सूद परिवार ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
Sonu Sood’s sister Malvika became the first Congress candidate, got a ticket as soon as she joined the party

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *