FRONTLINE NEWS CHANNEL

CoronaFrontline news channelHealthJalandharPunjab

जालंधर में नहीं थम रहा कोरोना, आज भी कई डॉक्टरों सहित करीब 300 नए मामले आए सामने

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जालंधर में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। लगातार कोरोना की बढ़ती रफ्तार चिंता का विषय बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार आज यानि रविवार को जालंधर में 278 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों में कई डॉक्टर और बुजुर्ग भी शामिल हैं। बता दें कि गत दिवस जिले में 344 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 30 लोग अन्य जिलों से संबंधित थे। इस अनुसार कल जालंधर के 314 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कल भी कई डॉक्टर व छोटे बच्चे कोरोना से पीड़ित पाए गए थे। इतना ही नहीं आज पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने काफी रफ्तार पकड़ी है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी बढ़ौतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करें।
Corona is not stopping in Jalandhar, even today about 300 new cases including many doctors have come to the fore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *