फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) आम आदमी पार्टी के पैम्फलेट को लेकर पंजाब में विवाद छिड़ गया है। आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने एक पैम्फलेट बनाया है जिसमें लिखा है कि पैसे सभी से लें पर वोट झाड़ू को दें। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव कमीशन को आप के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। उनका कहना है कि आप पंजाबियों को भ्रष्ट बताकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
Controversy erupts over AAP’s pamphlet, Akali Dal demands from Election Commission