फ्रंट लाइन (ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक की बात सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू होना बेहद जरूरी है।
कैप्टन ने कहा कि यदि आप अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकते तो आपको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह फेल है। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री रंधावा को बर्खास्त करने व सी.एम. चन्नी को इस्तीफा देने की बात भी कही।
Captain Amarinder Singh’s reaction to the lapse in the security of the Prime Minister came to the fore