फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं। मोदी बुधवार को फिरोजपुर दौरे के दौरान पंजाब को आर्थिक रूप से बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने पंजाब दौरे के दौरान 42 हजार 750 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैसवे, अमृतसर-ऊना खंड को चार लेन बनाने तथा मुकेरियां-तलवाड़ा नई ब्रॉड गज रेल लाइन, फिरोजपुर में पी.जी.आई. सैटेलाइट केन्द्र, कपूरथला तथा होशियारपुर में 2 नए मैडीकल कॉलेज शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पंजाब के तीन शहरों में चिकित्सा सुविधाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इनमें 490 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर में 100 बिस्तरों वाला पी.जी.आई. सैटेलाइट केन्द्र शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कपूरथला तथा होशियारपुर में 325-325 करोड़ रुपए की लागत से मैडीकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।
PM to lay foundation stone of 42 thousand crore projects during Punjab tour Modi