फ्रंट लाइन (लुधियाना) नए साल के दिन ससुराल की तरफ से तंग-परेशान किए जाने कारण महिला ने ससुराल घर में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। पता लगते ही मौके पर पहुंची डिवीजन नं. 8 की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी। पुलिस ने मृतका के परिवार वालों के बयान पर पति और सास-ससुर खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर रही थी। चौकी कैलाश के इंचार्ज ए.एस.आई. जरनैल सिंह मुताबिक मृतका की पहचान मनवीर गुप्ता (30) के रूप में हुई है। जेकर नगर के रहने वाले पिता विनोद गुप्ता ने बताया कि उसके 3 बच्चों में मनवीर सबसे छोटी थी। उनका गिल रोड के पास स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है। लगभग 5 वर्ष पहले बेटी का विवाह प्रेम नगर के रहने वाले श्रेय गुप्ता के साथ किया था और विवाह समय भी लड़के वालों ने दहेज में मांग कर मर्सिडीज कार के ली थी परन्तु विवाह के बाद उनकी बेटी को दहेज की मांग सम्बन्धित तंग-परेशान किया जा रहा था, जिस कारण दोनों पक्षों का आपस में कई बार झगड़ा हुआ और फिर हर बार समझौता हो जाता। 6 महीने पहले भी बेटी को तंग-परेशान करने पर मायके घर आ गई थी और 2 महीने मायके घर रहने के बाद गई थी। Another woman sacrificed dowry, crying father expressed pain like this