FRONTLINE NEWS CHANNEL

फिर से पैर पसारने लगा कोरोना। जालन्धर में एक ही दिन में सामने आए इतने नए मामले

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जालंधर में एकदम तेजी से कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों का आंकड़ा बड़ गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जिले में कुल 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि गत दिवस वीरवार को जिले में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आज हुए इस कोरोना ब्लास्ट के बाद स्थिति और गंभीर भी हो सकती है इसलिए स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करें।
• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
* एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें. इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें
• क्या है कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी,
* सांस लेने में तकलीफ.
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश,
* नाक बंद होना
* डायरिया
Corona started spreading again, so many new cases surfaced in a single day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *