फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) चुनावों के चलते सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी के चलते जालंधर हल्का वेस्ट से विधायक के सुशील कुमार रिंकू की ओर से 27 दिसंबर को जालंधर रैली करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार 120 फुटी रोड पर दोपहर 3:00 बजे होने वाली रैली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला और ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वडिंग शामिल होंगे व लोगो को सम्बोधन करेंगे।
Election preparations, Punjabi singer Sidhu Moosewala will come to Jalandhar on this day