फ्रंट लाइन (लुधियाना) एक तरफ जहां पंजाब पुलिस की तरफ से बेअदबी की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है वहीं दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने ही हिंदू धार्मिक ग्रंथों के खंडित अंग मिले हैं जिससे हिंदू संगठनों में रोष पाया जा रहा है। शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन, अमित अरोड़ा और गोरा थापर ने यह अंग यहां से उठाकर पुलिस के हवाले किए हैं और मामले की जांच करने की मांग की है।
शिव सैनिकों का कहना है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। एक तरफ गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी हो रही है और पुलिस को अलर्ट किया हुआ है दूसरी तरफ हिंदू ग्रंथों की बेअदबी हो रही है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने स्थित ढाबे और प्राचीन शिव मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे हिंदू धार्मिक ग्रंथ श्री गरुड़ पुराण, श्री मदभागवत गीता और अन्य ग्रंथ पड़े होने की सूचना जैसे ही शिव सैनिकों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। यहां आकर सड़क पर फेंके गए ग्रंथों के अंगों को उठाया और इसकी सूचना पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को फोन कर दी जिसके बाद ए.डी.सी.पी. अश्विनी गोतियाल और ए.सी.पी. नरेश बहल मौके पर पहुंचे और अंगों को अपने कब्जे में लिया है। ए.सी.पी. ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, आस पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक किए जा रहे हैं और बनती कार्रवाई की जाएगी।
Despite the alert, the incident of sacrilege happened again in Punjab, the police engaged in the investigation