FRONTLINE NEWS CHANNEL

आदमपुर सीट पर बीजेपी उपचुनाव की तैयारी कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक लामबंद करें

 जालंधर (रमेश कुमार) मण्डल अध्यक्ष राजकुमार जोगी की अध्यक्षता में ग्राम कोटली थान सिंह में भारतीय जनता पार्टी जालंधर ग्रामीण उत्तर मंडल पतारा में शक्ति केंद्र प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जतिंदर धीमान, चुनाव प्रभारी, आदमपुर विधानसभा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी और जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का निर्देश देते हुए जतिंदर धीमान ने कहा कि भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत कर 2022 के चुनाव में बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाकर पंजाब में एक नया इतिहास रचेगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मंजीत बाली, अरुण शर्मा, राजीव पांजा, चंद्रशेखर चौहान, प्रशोतम गोगी, संदीप वर्मा, राम लुभया, रंजीत कौर, सुखविंदर सिंह चीमा, डॉ. जसवीर क्लेयर, संदीप सिंह बुग्गा, बलवीर लाल बीरू, इंद्रजीत मिंटू, बलजिंदर बाली, जसपाल, आकाशदीप पंच, बलजिंदर बब्बू, शुभम वर्मा, रोमी, सागर सिंह, दीपू भोगल, भूपिंदर सिंह, मंदीप, रिसव कुमार, सोनू भुसला, राजिंदर बाली, काली, हरप्रीत, कश्मीरी लाल, देव राज आदि। BJP is preparing for the by-election in Adampur seat. mobilize party workers to the booth level

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *