कांग्रेस सरकार आने पर जालंधर में होंगे ये बदलाव
फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जालंधर के केंट निर्वाचन क्षेत्र में एक विशाल रैली की। इस दौरान उन्होंने जालंधर में कई ऐलान भी किए इस अवसर पर बोलते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर में एक स्पोर्ट्स हब स्थापित करने की घोषणा की। वहीं बूटा मंडी में डॉ. बी.आर. अम्बेदकर कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की उन्होंने आगे कहा कि 120 फीट रोड सड़क पर कबीर भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने करतारपुर और आदमपुर को सब-डिवीजन बनाने की भी घोषणा की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दोनों एक ही जाति और धर्म के है। इनकी जाति भी अमीर थी और धर्म भी। इन्होंने एक ऐसी व्यवस्था बनाई थी जहां एक सत्ता से जाता था तो दूसरा आता था। इनके द्वारा खरीदे गए विमान अब इस गरीब आदमी द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं। This change will happen in Jalandhar when Congress government comes