फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा पिछले कल से ही दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ मीटिंगों का दौर लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि इसी के चलते कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ भी मुलाकात की है। मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरेंद्र ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन हो गया है और जल्द ही राज्य में टिकटों का बंटवारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह 100 प्रतिशत जीतेंगे और जीतने वाले चेहरों को ही टिकटें दी जाएंगी।
बता दें कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली में हैं। कैप्टन तीन दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। शेखावत से मुलाकात के बाद कैप्टन की भाजपा के बड़े नेताओं से भी मीटिंग करेंगे। इसके बाद कैप्टन अमित शाह व नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात करेंगे और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के तहत सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा होगी और राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। Captain announces alliance with BJP, tickets will be distributed soon