फ्रंट लाइन (ब्यूरो) पंजाबी गायक बूटा मोहम्मद भाजपा में शामिल हो गए हैँ। इससे पहले यह चर्चा बनी हुई थी कि वह कौन सी पार्टी में शामिल होंगे। इसी बीच एक फोटो सामने आई जिसमें बूटा मोहम्मद कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी में शामिल होते हुए नजर आए। इस बारे में पंजाब केसरी टीम ने जब बूटा मोहम्मद से बात की तो सच सामने आया। उन्होंने बताया कि वह भाजपा में शामिल हुए हैं। बूटा मोहम्मद ने कहा कि पंजाबी गायक सरदार अली खां कैप्टन की पार्टी में शामिल हुए हैं। वह उनके साथ वहां पर गए थे इसी दौरान कैप्टन ने उन्हें भी सिरोपा डाल दिया जिस कारण यह चर्चा का विषय बन गई।
भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक ताकत में उस समय इजाफा हो गया जब पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी एस.आर. लद्धड़, पंजाबी गायक बूटा मोहम्मद और पूर्व विधायक मोहन लाल बंगा भाजपा में शामिल हो गए। तीनों ने लुधियाना में भाजपा के वर्कर सम्मेलन दौरान भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा, केंद्रीय राज मंत्री सोम प्रकाश और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की मौजुदगी में भाजपा का दामन पकड़ा।
गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी सवरना राम के पुत्र मोहन लाल बंगा पहले अकाली दल छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और अब वह कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं।This Punjabi singer joined BJP, there was talk of going to Captain’s party