फ्रंट लाइन(ब्यूरो) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट मीटिंग के बाद एक प्रैस कांफ्रैंस की। इसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए और साथ पहले किए ऐलानों की भी जानकारी दी। सी.एम. चन्नी ने बताया कि ईंट भट्ठों वालों माइनिंग पॉलिसियों से बाहर कर दिया गया है जिससे भट्ठा मालिक खुश नजर आ रहे हैं। सफाई सेवकों व सीवरेज कर्मचारी जो कांट्रैक्ट बेस पर हैं उन्हें जल्द पक्का करने का फैसला लिया गया है। म्यूनिसिपल से मत्ता पास होने पर यह जल्द लागू हो जाएगा। साथ ही चन्नी ने कहा कि किसी भी सरकारी व गैर सरकारी विभाग में नौकरी हेतु 10वीं तक पंजाबी भाषा पास होना जरूरी है। जो 10वीं तक पंजाब पास होगा उसे सरकारी नौकरी मिलेगी। ऐसा इसलिए किया जे रहा ताकि बाहर के राज्य से आकर लोग पंजाबियों के साथ धक्का न करें। पंजाब के लोगों को पहल के आधार पर नौकरी मिले। जनरल कास्ट के लिए एक कमीशन बनाया जा रह जो कि आने वाली कैबिनेट में पास किया जाएगा। किसानों से मीटिंग को लेकर सी.एम. चन्नी कहा कि ने कहा कि किसानी जत्थेबंदियों से जो मीटिंग 17 को होने वाली वह अब 20 तारीख को होगी सी.एम. चन्नी ने आगे और कई बड़े ऐलान किए जो इस प्रकार है- 17 हजार प्रति एकड़ नरमे की फसल का मुफावजा दिया जाएगा। 229 स्कूलों को अपग्रेड कर रहे हैं। शहरों व गावों में 50 रुपए पानी का बिल देना होगा। 60 हजार थ्री व्हीलर और टैक्सी वालों होगा लाभ, 30 हजार का जुर्माना माफ, इनका अगला टैक्स भी माफ। मिन्नी बसों पर टैक्स साल का 20 हजार कर दिया जो पहले 30 हाजर था। धार्मिक स्थलों की गाड़ियों पर भी 2020 का पुराना टैक्स माफ 28 हैल्थ इंस्टीच्यूट को अपग्रेड किया जा रहा है क्रिश्चिन को मांग मानते हुए कहा कि प्रभु यिशू मसीह की एक चेयर स्थापित की जाएगी। भगवत गीता व रामायण इन पर एक अध्ययन सैंटर पटियाला में बनाया जा रहा है, इसके 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। गुरु रविदास जी के नाम पर बल्ला में अध्ययन सैंटर 100 एकड़ जमीन खरीदी जा रही है। जालंधर, लुधियाना व अमृतसर में गरीब वर्ग को 25 हजार घर बनाकर दिए जाएंगे। जमीन की कीमत नहीं ली जाएगी। उनसे सिर्फ कंस्टकशन का पैसा लिया जाएगा।
After the cabinet meeting, CM Channi made many big announcements