FRONTLINE NEWS CHANNEL

जिला प्रमुख पुलीस अधिकारी अपने साथ लाए स्टाफ़ के रास्ते जबरन वसूली करने मे जुटे-अशोक सरीन हिक्की

जालंधर 11 दिसंबर ( )आज पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब मे मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के भ्रष्टाचार मुक्त व जनता के लिए कार्य करने वाले सभी दावो को झूठ करार देते हुए कहा की मुख्यमंत्री करोड़ों रुपय लगाकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ व सस्ती रेत देने का झूठा प्रचार प्रसार कर रहे है।क्युकी उनकी सरकार के अधिकारी केवल भ्रष्टाचार ही नही बेखौफ होकर जबरन वसूली भी करने मे कसर नही छोड़ रहे।जो लोग गौर-क़ानूनी कार्य त्याग कर सामाजिक जीवन भी जीना चाहते है उनको भी डरा धमका कर पैसे लिए जा रहे है ताकि वो लोग दोबारा गैर-क़ानूनी कार्य शुरू कर उनको महीना दे।सरीन ने कहा पुलीस के एस.एच.ओ स्तर के अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का खेल उच्च व प्रमुख जिला स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है क्युकी जिला प्रमुख पुलीस अधिकारी अपने साथ कुछ एस.एच.ओ लेकर आते है फिर उनको मलाईंदार पदो पर तैनात कर लाखों मे रोज़ाना जबरन वसूली करवाते है।दूसरी तरफ अगर वो फसने लगे तो उनके रक्षा कवच बन कर भ्रष्टाचार ख़त्म नही उसको बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है।इस तरह की कारगुज़ारी के चलते पंजाब जालंधर नशा मुक्त अपराध मुक्त नही हो रहा है।इतना ही नही कुछ दिन पहले पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखी रंधावा ने द्वारा एक जिले से अपनी बदली होने पर दूसरे जिले मे अपने साथ पुलीस अधिकारी नही लेकर जाने वाले सरकारी आदेश को पंजाब पुलीस अधिकारी नही मानते है।सरीन ने कहा बहुत जल्द पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी से भ्रष्टाचार पर करोड़ों रुपय खर्च कर झूठा प्रचार प्रसार करने का सबूतों सहित जवाब मांगेगे।क्युकी जिस काम के लिए जनता के पैसे को ख़राब किया उसका लाभ किसी भी प्रकार से लोगों को नही हो रहा है और कोई भी काम बिना पैसे लिए पंजाब सरकार के किसी भी विभाग के अधिकारी नही कर रहे वही पुलीस अधिकारी अवैध कारोबारो को बढ़ावा देकर खूब भ्रष्टाचार कर रहे है।जिनका पर्दाफ़ाश बहुत जल्द किया जाएगा और जो अधिकारी खुद को ईमानदार दिखाने की कोशिश करते है उनका भी भ्रष्ट चहरा चंडीगढ़ मे प्रेस वार्ता कर जनता के सामने व सभी राजनैतिक समाजिक संगठनों के समक्ष रखा जाएगा। सरीन ने अंत मे बताया कि जनता को सस्ती रेत नही मिल रही है जिस रेट का प्रचार मुख्यमंत्री कर रहे है उस भाव मे केवल मिट्टी मिल रही रेट नही।इसलिए इस मामले पर भी बहुत जल्द जनता को जागरुक करने की मुहिम चलाई जायेगी।जो आम जनता को पंजाब सरकार की असलियत व झूठे वादो से अवगत करवाने मे लाभकारी होगी।
District chief police officers engaged in extortion by means of staff brought with them

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *