फ्रंट लाइन( रमेश कुमार) बच्चों में ऑनलाइन गेम्स की लत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन यह लत इतनी महंगी पड़ जाएगी यह कभी किसी ने सोचा नहीं होगा। शहर में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। पता चला है कि बच्चे द्वारा स्कूल क्लासिज लगाने के बहाने ऑनलाइन गेम को खेलते-खेलते परिवार के खाते में से भारी-भरकम रकम लुटा दी। बताया जा रहा है कि अमृतसर के एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंधित बच्चा आनलाइन क्लासिज के लिए मोबाइल फोन यूज कर रहा था, जिसके बाद वह आऩलाइन गेम खेलने लगा और गेम में इस तरह से फंस गया कि उसे अपनी मां के खाते में से 22 लाख रकम चुकाने पड़े। हालांकि इस बात का पता उसकी मां को बाद में चला जब वह बैंक में किसी काम से गई, तो देखा कि उसके खाते में से 22 लाख रुपए उड़ गए हैं। बच्चे की मां अमनदीप कौर ने बताया कि उसने यह राशि अपने पति की मौत के बाद बीमा राशि आदि से जुटाकर बैंक में जमा करवा रखी थी।
मामले संबंधी शिकायत बच्चे की मां ने पुलिस में दर्ज करवा दी है। पुलिस साइबर क्राइम के तहत मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपियों की पहचान संतोख कुमार सिंह, चंद्रकला सिंह, पुतुल दास, तन्नु कुमारी (निवासी पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके विरुद्ध धोखाधड़ी 384, 420 व 120बी के तहत केस दर्ज किया है।
The child spent lakhs of rupees while playing the game on the pretext of setting up an online class