फ्रंट लाइन (ब्यूरो) दुनिया भर के कुछ देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान के सामने आने पर पंजाब सरकार ने नए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन देशों में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, उन देशों से आने वाले लोगों को अपना कोविड टैस्ट करवा कर 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ओ.पी. सोनी ने इसकी जानकारी दी। दुनिया के कुछ कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र करोना की जांच संबंधी राज्य में रोज 40000 टैस्ट करने के हुक्म दिए हैं। सोनी ने कहा है कि ये निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं, जिनका पंजाब में सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। ओ.पी. सोनी ने विभाग के उच्च अधिकारियों विकास गर्ग सचिव स्वास्थ्य विभाग, कुमार राहुल एमडी एनएचएम, भूपेंद्र सिंह एमडी पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरशन, डा. अंदेश कंग डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डा. ओ.पी. गोजरा डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवा समेत कई अन्यों के साथ इस नए खतरे से निपटने के लिए योजनाओं पर विचार किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विदेशों से आने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, और उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटाइन भी किया जा रहा है।
Punjab government issued new instructions regarding the new form of Corona ‘Omicron