फ्रंट लाइन( रमेश कुमार) 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पंजाब में राजनीतिक पार्टियों द्वारा गतिविधियां तेज कर दी गई है I विभिन्न पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न तरह के सर्वे कराए जा रहे हैं सर्वे के दौरान उन्हें पहले ही ज्ञात हो जाता है कि उनकी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव जीतने में सक्षम है या नहीं है,ऐसा ही एक मामला कांग्रेस पार्टी की तरफ से करवाया गया है I सूत्रों की माने तो जिला जालंधर देहाती की विधानसभा की सीटों में से एक दलित विधायक की टिकट कांग्रेस पार्टी द्वारा काटी जाने की सूचना है,विधायक का लगातार विरोध हो रहा है I वहीं इस विधायक के क्षेत्र में एक दलित महिला नेत्री विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है I कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने के कारण और लोगों में अच्छी सभी रखने वाली एक महिला नेत्री की टिकट लगभग तय ही है I इस महिला नेत्री ने देहाती विधानसभा क्षेत्र में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं और लोगों की माने तो अगर इस महिला नेत्री को कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो भारी बहुमत से चुनाव जीतकर पंजाब में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
From Jalandhar Dehati, it is almost certain to get into the bag of a Dalit woman leader in the Congress assembly seat