फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) शहर में आज शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर के बाहर बेरोजगार टीचरों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हुए थे, लेकिन फिर भी टीचरों द्वारा बेरीगेट्स तोड़ने की कोशिश की गई। इस दौरान टीचर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस द्वारा उनको रोकने का पूरा प्रयास किया गया। इस दौरान टीचरों व पुलिस के बीच टकराव शुरू हो गया और टीचरों व मुलाजिमों के बीच धक्कामुक्की हो गई। इस मौके पर बेरोजगार टीचरों द्वारा शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इतना ही नहीं हंगामे को बढ़ता देख टीचरों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा पानी की बौछारे की गई। टकराव दौरान कई मुलाजिमों की पगड़ी तक उतर गई। बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार शिक्षा मंत्री परगट सिंह के घर का घेराव किया जा रहा है। ये टीचर अपनी नौकरी संबंधी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के घर का घेराव कर रहे हैं। टीचरों का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें नौकरियों को लेकर लारे लगाए जा रहे हैं, उनके साथ धक्का किया जा रहा है। education-minister-pargat-singhs-house-was-gheraoed-by-teachers