फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) प्योर प्लेजर, द पोएट्री ट्रेजर, तनु ग्रोवर द्वारा लिखी गई एक काव्य- संग्रह है जिसका विमोचन गुरु नानक देव जी के पावन जन्म दिवस पर 19 नवंबर, 2021 को गुरु तेग बहादुर नगर के गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में हुआ.
एम.एल. ए. श्री राजेंद्र बेरी और उनकी पत्नी काउंसलर श्रीमती उमा बेरी ने तनु को शुभकामनाएं दी. फिर वहां से तनु परिवार सहित सुलतानपुर लोधी, गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान पर अपनी किताब को माथा टिकाने गई. तनु ने अपनी किताब महान कवि डॉ हरीश कुमार सूद जी को भेंट की जो कि के.आर.एम. डी.ए.वी. कॉलेज नकोदर के प्रिंसिपल रह चुके हैं. उन्होंने तनु की बहुत सराहना की और अपना आशीर्वाद दिया। तनु की पिछली किताब,’ कुड लव बी फॉरएवर?’ जो कि एक रोमांस नॉवेल है लोगों ने बेहद पसंद की. तनु बचपन से ही कविताएं लिखती आ रही है जो कि काफी अखबारों और मैगजीन में छपती हैं परंतु इस बार तनु ने अपनी सभी कविताओं को एक किताब में इकट्ठा किया. इन सुंदर कविताओं का विषय प्रेम है. तनु जी कहते हैं कि यह दुनिया प्रेम से ही चलती है. कोई भी जीव -जंतु प्रेम से वांछित नहीं है. हर एक मनुष्य अपने जीवन में प्यार तो करता ही है, फिर वह चाहे चीजों से हो या इंसानो से, चाहे भगवान से या फिर प्रकृति से! प्यार ही जिंदगी को खूबसूरत बनाता है. उसी प्यार से यह सभी कविताएं भरपूर हैं. इन कविताओं में तनु जी ने भगवान की शक्ति , प्रकृति का जादू,आत्मिक प्यार की गहराई, जन्मों जन्मों के बिछड़े साथियों का मिलन और इंसान के अंदर छुपी हुई असीम महानता को दर्शाया है. इन कविताओं के माध्यम से उन्होंने बहुत ही मनमोहक तरीके से लोगों को जीवन में आगे बढ़ने का उपदेश दिया है.
Poetry collection ‘Pure Pleasure The Poetry Treasure’ by Tanu Grover released