FRONTLINE NEWS CHANNEL

नगर कीर्तन में उमड़ा संगत का सैलाब, ‘बोले सौ निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारों से गूंजा आसमान

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधित आज जालंधर में आलौकिक नगर कीर्तन सजाया गया। इस दौरान पूरा जालंधर शहर खालसा रंग में रंगा नजर आया। 5 प्यारों के नेतृत्व में सजाया गया यह विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिन्दगढ़ से शुरू होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों से होता हुआ शाम 8 बजे के करीब गुरुद्वारा दीवन स्थल सैंट्रल टाऊन में समाप्त होगा। इस मौके गुरुद्वारा दीवान स्थल में इकठ्ठे हुए सिंह भाइयों, धार्मिक जत्थेबंदियों, स्त्री कीर्तन सत्संग सभा, सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी के संगत से अपील की गई कि वह नगर कीर्तन दौरान पालकी साहिब के साथ-साथ गुरबाणी का जाप करते हुए पैदल चलें।इस दौरान संगत ‘बोले सौ निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारे लगाते हुए गुरबाणी का जाप करते आगे बढ़ती गई। इस मौके अलग-अलग सोसायटियों की तरफ से लंगर की व्यवस्था भी की गई। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए फूलों की वर्षा भी की गई। 
यहां यह भी बताने योग्य है कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधित सजाए गए नगर कीर्तन कारण ट्रैफिक पुलिस ने कई चौराहों और रास्तों को डायवर्ट किया है। नगर कीर्तन कारण कपूरथला जाने वाली बसें और हैवी वाहन पी.ए.पी. चौक से करतारपुर और फिर कपूरथला पहुंच रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नगर कीर्तन कारण शास्त्रीय मार्केट चौंक, अलास्का चौंक, टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौंक, दोआबा चौंक, पटेल चौंक, कपूरथला चौक, चिक चिक हाऊस चौंक, फुटबाल चौक, अम्बेदकर चौंक (नकोदर चौक), स्काईलार्क चौंक और नामदेव चौंक से डायवर्शन दिया गया है। लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296, 98763-00923 भी जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के आधिकारियों ने लोगों से अपील की कि 17 नवंबर को सुबह 9 से लेकर रात 10 बजे तक नगर कीर्तन के रूट पर वाहन लेकर न चलें।
The crowd of the company gathered in the city kirtan, the sky reverberated with the chants of ‘Say Sau Nihal, Sat Shri Akal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *