FRONTLINE NEWS CHANNEL

ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग ने ‘नो-चालान डे’ पर ट्रैफिक नियमों के बारे किया जागरूक

फ्रंट लाइन ( ब्यूरो) पंजाब में आज ‘नो-चालान डे’ मनाया गया। आज पंजाब में पुलिस या ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से चालान नहीं काटा जाएगा। चिल्ड्रन डे के दिन अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब जालंधर पहुंचे और उन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करवाया और जो लोग बिना हेलमेट के घूम रहे थे उनको हेलमेट भी दिए और साथ ही उनको शपथ दिलाई कि वह जब भी वाहन चलाएंगे तो हेलमेट पहनकर चलाएंगे। राजा बडिंग ने कहा कि वह लोगों को जागरूक करेंगे। देश के पहले पी.एम. नेहरू के जन्म दिन पर यह फैसला लिया गया।
‘नो चालान डे’ के अवसर पर ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने सुबह 10:30 बजे बी.एम.सी. चौक जालंधर में रोड सेफ्टी कैंपेन (नौ चालान डे) लांच किया। डी.जी.पी. के निर्देशों पर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह और सन्दीप कुमार मलिक ज्वाइंट कमिशनर के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की तरफ से 14 नवम्बर को नो-चालान डे मनाया गया। इस दौरान शहर के पी.ए.पी चौंक, बी.एम.सी. चौक, नकोदर चौक, श्री गुरु रविदास चौक, सिटी रेलवे स्टेशन जालंधर में समय 10.30 से लेकर 12.00 बजे तक ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया और वाहन चालकों, राहगीरों, लोगों को ट्रैफिक नियमों की महत्ता और पालना करने के प्रति जागरूक किया।
Transport Minister Raja Vading made aware of traffic rules on ‘No-Challan Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *