FRONTLINE NEWS CHANNEL

भाजपा युवा मोर्चा ने चन्नी सरकार का पुतला फूंक

जालंधर 7 नवंबर(रमेश कुमार) पंजाब मे कांग्रस की सरकार मे दूसरे मुख्यमंत्री बने चरनजीत चन्नी की सरकार के आज पचास दिन बीतने के बाद पंजाब भाजपा प्रधान अशवनी शर्मा व युवा मोर्चा ने पंजाब प्रधान भानु प्रताप राना के निर्देश पर गुस्साए पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व मे श्री राम चौंक पर भारी संख्या मे एकत्रित होकर पचास दिन बीत जाने के बाद भी नौजवानों के लिए पंजाब मे कोई रोज़गार देने वाली नई योजना लागू ना करने पर चन्नी सरकार का पुतला फूंक़ प्रचंड प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम मे जिला युवा मोर्चा के प्रभारी राक्सी उप्पल,प्रदेश भाजपा कल्चरल सैल के सह-संयोजक सन्नी शर्मा,प्रदेश युवा मोर्चा के सह-मीडिया इंचार्ज अर्जुन त्रेहन,मंडल भाजपा प्रधान दविंदर भारद्वाज,युवा मोर्चा जालंधर देहाती के प्रधान शैफी चावला विशेष रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर केंद्र सरकार के बाद हिमाचल,हरियाणा,उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित राज्यों मे भाजपा सरकारों द्वारा पेट्रोल डीज़ल के दामो पर वैट दरो मे भारी कटौती कर बारह से लेकर सतारह रुपय तक प्रति लीटर कम कर आम जनता को भाजपा सरकारों द्वारा सुविधा देने वाले निर्णय का स्वागत कर प्रदेश उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की ने कांग्रस सरकार व अन्य विपक्षी राजनैतिक दलो पर तीखा हमला बोल कहा की पिछले विधानसभा चुनावो मे सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ पुरे करने के लिए कांग्रस ने पंजाब मे नौजवानो को घर-घर नौकरी,बेरोज़गारी भत्ता,स्मार्ट फ़ोन,अपनी गाड़ी अपना रोज़गार,चार हफ़्तों मे नशा ख़त्म करने जैसे दर्जनो वादे किए जिनको पूरा नही किया।वही अब पचास दिन बाद भी नयी चन्नी सरकार ने एक भी योजना युवाओं के विकास के लिए शुरू ना करके पंजाब के नौजवानों के साथ धोखा किया है।जिसका जवाब पंजाब के नौजवान आने वाले विधानसभा चुनावो मे देगे।इस अवसर पर जिला उप-प्रधान अभी सिक्का,हनी तलवाड व सचिव गौरव मेहता,अनुपम शर्मा,भुवन,वरुण दुबे ने कहा युवाओं के विकास के लिए कुछ करने की बजाए पंजाब कांग्रस सरकार के राज मे गली-गली घर-तक नशा तस्करी,गुंडागर्दी,बेरोज़गारी का चलन बढ़ा गया है।जिसके चलते हर रोज नौजवान नशो की ओवर्डोस से मर रहे है।इस अवसर पर मंडल भाजपा प्रधान दविंदर भारद्वाज ने बताया नौजवानों को सहयोग देने की बजाए शहर मे कांग्रस माफिया को सरक्षण दे रही है जिसकी वजह से नौजवानों को अच्छी दिशा नही मिल पा रही है।इस मौक़े पर मंडल युवा मोर्चा प्रधान कार्तिक गिल,सूरज मिश्रा,गुरप्रीत सिंह,विकास भारद्वाज,सन्नी दुआ,रितेश मनु,संकुल महाजन,भूपिंदर सिंह सेठी,कार्तिक दुग्गल,रोहित दुआ,गौरव जोशी,गौरव शर्मा,हेमंत कुमार,नीरज कुमार,आकाश बांसल,संजय कपूर,शैली भाटिया,गगन राय,दिनेश शर्मा,राहुल जुनेजा,नीतीश मेहता,मनीष भारद्वाज,आज़ाद शर्मा,अमित कुमार,आकाश विशाल शर्मा,दीपक अरोड़ा,मोहित कश्यप,शुक्ला जी,शिव कुमार चौबे,करन श्रीवास्तव,प्रदीप शर्मा,अजय नंदा,दिवाकर शर्मा,सुभाष चावला आदि भारी संख्या मे युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Today, Charanjit Channi’s government became the second chief minister in the Congress government in Punjab

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *