फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जालंधर के महतपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां एक नौजवान को गोलियों मारकर कत्ल कर दिया गया। कत्ल का कारण जमीनी झगड़ा बताया जा रहा है। कत्ल किए गए नौजवान की पहचान गुरविंदर सिंह लाडी के रूप में हुई है, जिसका किसी के साथ जमीनी झगड़ा चल रहा था।
त्योहार वाले इलाके में कत्ल की वारदात होने पर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की तरफ से आगे वाली जांच की जा रही है।
Shadow weeds in the house on the day of the festival, shot and killed the young man