FRONTLINE NEWS CHANNEL

Bhartiya Janta partyCongressJalandharNarender modiNationalPoliticsPunjabPunjab cm

भाजपा पंजाब के अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा ने आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मंडल प्रधानों से की मीटिंग

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) भारतीय जनता पार्टी के पंजाब अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा जी आज जालंधर सर्किट के हाउस  पहुंचे । जहां उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रखी गई जिला स्तर की एक मीटिंग में हिस्सा लिया । मीटिंग जिला जालंधर शहरी के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें सभी मंडल प्रधान ,महामंत्री और मंडल प्रभारी मौजूद रहे। अश्विनी शर्मा जी ने सभी मंडल प्रधानों से एक-एक करके बातचीत की जिसमे उन्होने ने बूथों की संरचना जल्दी से जल्दी हो इस पर जोर दिया ।उन्होंने कहा कि जब तक बूथ मजबूत नहीं होगा तब तक कोई भी चुनाव जीता नहीं जा सकता । उन्होंने सभी मंडल प्रधानों से कहा कि 10 नवंबर तक सभी बूथों की संरचना कर लिस्ट जिला प्रधान तक पहुंचा  दी जाए ताकि पार्टी आगे की रणनीति बना सके ।आगे बात करते हुए उन्हें कहा कि पंजाब यह साल श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वां साला  के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा की भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने चरित्र का निर्माण करना चाहिए और पंजाब की एकता अखंडता भाईचारे को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।
अंत में श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा अबकी बार पंजाब में 117 सीटों पर लड़ने जा रही है और आने वाले  चुनावों में मंडलों की भूमिका अहम रहने वाली है ।भाजपा 10 नवंबर के बाद चारों विधानसभाओं सीटों पर मंडल स्तर की मीटिंग करेगी और उस उपरांत हर विधानसभा क्षेत्र में बूत सम्मेलन किए जाएंगे उन्होंने साथ में कहा कि नए पंजाब की सृजना भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की जाएगी और उन्होंने इस उद्घोष को भी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया “नया पंजाब -भाजपा के साथ”
आज की मीटिंग में पंजाब महामंत्री राजेश बागा ,श्री मनोरंजन कालिया , श्री केडी भंडारी , श्री मोहिंदर भगत ,श्री अनिल सच्चर ,श्री विनोद शर्मा और जिला महामंत्री श्री भगवंत प्रभाकर मनीष सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष मौजूद रहे।Bharatiya Janata Party’s Punjab President Shri Ashwini Sharma ji is present in Jalandhar circuit today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *