FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब के CM चन्नी के पोस्टरों पर पोती कालिख, जाने क्या है पूरा मामला

फ्रंट लाइन (ब्यूरो) बेमौसमी बरसात और गुलाबी सुंडी के कारण हुए फसलों के नुक्सान के मुआवजे को लेकर संघर्श कर रहे किसानों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मुआवजा देने संबंधी लगाए पोस्टर पर कालिख पोत कर गुस्सा निकाला। इसके इलावा किसानों ने मुख्यमंत्री के शहर भर में लगाए गए होरडिंग भी फाड़ दिए। बड़ी संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन एकता के नेतृत्व में टोली बनाकर पूरे शहर में निकले।
इस दौरान किसानों ने सड़क के किनारे और बसें के पीछे लगाए गए मुआवजे संबंधी मुख्यमंत्री के पोस्टर पर कालिख लगाई जबकि मुख्य सड़कों पर लगाए गए बड़े होरडिंग को फाड़ कर गुस्सा प्रकट किया।
इस मौके पर किसान नेता झंडा सिंह जेठूके, सिंगारा सिंघ मान, हरजिंदर सिंह और अन्य नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक भी मुआजवा नहीं दिया गया जबकि मुआवजा देने वाले पोस्टर और बैनर लगा कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। वहीं किसानों ने बुद्धवार को भी सचिवालय का घिराव जारी रखा और धरना लगा कर रोश प्रदर्शन किया।
Soot on the posters of Punjab CM Channi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *