फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) अटारी बाजार के होलसेल व रिटेल दुकानदारों ने सुबह नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी बावा के मुख्य दफ्तर पहुंचे। जानकारी देते हुए प्रधान विकास भंड़ारी ने बताया देर आए आदेशों के अनुसार पंजाब के दो जिला में जैसे कि मंडी गोबिंदगढ़, जालंधर में पटाखे बैन कर दिए गए हैं उसी मामले को लेकर दुकानदारों ने विधायक से बातचीत की।
Shopkeepers met the MLA regarding the ban on firecrackers