फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जिला जालंधर जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश बाघा जी और पंजाब जूडो वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष के साथ जूडो कोच अवनी शर्मा, जूडो कोच सुधीर कुमार ने जूडो के बारे में चर्चा की जिसमें पंजाब के खिलाड़ी और उनके टूर्नामेंट का भविष्य था. बाघा ने कहा कि जल्द ही पंजाब के बच्चों को जूडो से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस बैठक में पंजाब के जूडो खिलाड़ियों की समस्या पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
Special campaign to connect children of Punjab with Judo