FRONTLINE NEWS CHANNEL

JalandharOtherSocial

चुगिट्टी चौक पर ट्रक के नीचे कुचले जाने से दो महिलाओं की मौत ट्रक चालक मौके पर फरार

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। यहां जालंधर अमृतसर नेशनल हाईवे पर चौगगटी चौक के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। इसमें दो महिलाओं की मौत बताई जा रही है।
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि चोगिट्टी चौक पर  एक ट्राले ने  दो एक्टीवा सवार महिलाओं को टक्कर मार दी हैं। उसके बाद एक्सीडेंट में दो महिलाओं की मौत गई । जानकारी अनुसार दोनों महिलाएं सफेद रंग की एक्टीवा पर पीएपी की ओर जा रही थी कि एक तेज रफ्तार ट्राले ने उनकी एक्टीवा को टक्कर मार दी और वह गिर गई। जानकारी अनुसार दो महिलाओं की मौत हो गई। महिलाओं की पहचान अनिता शर्मा तथा अमरजीत कौर निवासी मोहन बिहार के रुप में हुई है।  ट्राला चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया जिसकों लोगों ने रामामंडी चौक से काबू कर लिया।  मके पर पुलिस पहुंच चुकी थी और मामले की जांच जुट गई थी। Traumatic death of two women after being crushed by a truck

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *